अजगर को गले में लपेटना पड़ा भारी, सब्जी विक्रेता की दम घुटने से मौत
Jamshedpur: जिले के एक सब्जी विक्रेता को अपने गले में अजगर लपेटकर करतब दिखाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. इस दौरान सांप ने उसकी गर्दन पकड़ ली और तब तक पकड़े रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
दरअसल, जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के हीरा होटल के पास बोड़ाम का एक सब्जी विक्रेता अपने थैले में अजगर लेकर आया और सांप को अपने गले में लपेटकर करतब दिखाने लगा. इस क्रम में अजगर ने उसकी गर्दन पकड़ ली और तब तक वहीं रखा जब तक 60 वर्षीय हेमंत सिंह की दम घुटने से मौत नहीं हो गई. सांप को गर्दन से निकालने के लिए सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया जिसने हेमंत सिंह के गले से अजगर को निकाला गया. साथ ही वन विभाग को भी सूचित किया गया, उन्होंने सांप को डिमना जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. बाद में लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी थाने को दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.