काम की खबर : बिजली उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए JBVNL ने लगाया कैंप, स्मार्ट मीटर से लिंक करने की दी जा रही जानकारी
Ranchi: बिजली उपभोक्ताओं के लिए JBVNL की ओर से मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी रांची में 17 जगहों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए यह विशेष कैंप लगाया जा रहा है. अगर किसी उपभोक्ता को अपने बिजली बिल में सुधार की जरूरत होगी तो उसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. जेबीवीएनएल के अनुसार निगम उपभोक्ताओं की सभी तरह की शिकायतों के समाधान के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल को स्मार्ट मीटर से लिंक करने की जानकारी भी दी जाएगी. जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल और अन्य संबंधित जानकारी उनके मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगी. जो उपभोक्ता अभी भी पुराने मीटर का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें इसे बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने की सलाह दी जा रही है. वहीं अगर उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वे 0651-2710002 या 1912 पर संपर्क कर लिंक करा सकते हैं.
पुराना विधानसभा, सब-डिवीजन डोरंडा कार्यालय, सब-डिवीजन तुपुदाना कार्यालय, सैनिक बाजार मेन रोड, हरमू, अशोक नगर बिजली कार्यालय, पुंदाग, लालपुर बिजली कार्यालय, बिजली कार्यालय, मोरहाबादी, राजभवन, रातू रोड बिजली कार्यालय, कांके बिजली कार्यालय, टाटीसिलवे बिजली कार्यालय, पीतांबरा पैलेस और अमेठिया नगर के कार्यालय में शिविर लगाया जा रहा है.