निर्दलीय विधायक सरयू राय हुए JDU में शामिल, झारखण्ड में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Ranchi: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जेडीयू में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले वे जेडीयू में शामिल हुए हैं.
आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद सरयू राय ने बागी तेवर दिखाते हुए उत्तरी से चुनाव लड़ा था और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी से हराया था. संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि सरयू राय का पिछले कई दशकों से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत संबंध रहा है. सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, बिहार विधान पार्षद संजय गांधी और प्रदेश महासचिव मनीष कुमार मौजूद थे.
झारखण्ड में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
सूत्रों की माने तो सरयू राय के आने से जेडीयू की शाख झारखण्ड में मजबूत होगी. साथ ही सरयू राय जेडीयू के लिए झारखण्ड में बड़े चेहरे के रूप में नजर आ सकते हैं. सरयू राय के आने से पार्टी मजबूत होगी जिसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.