CAREERINDIA

CTET July Result 2024: सीटीईटी जुलाई रिजल्ट जारी, देखें स्कोरकार्ड

Spread the love

CTET July Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET जुलाई) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट लिंक CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी वेबसाइट पर जाकर तुरंत अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. CTET जुलाई 2024 परीक्षा 7 जुलाई 2024 को दो शिफ्ट में देश भर के 136 शहरों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

CBSE CTET Result 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज़ में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अब आपको वहां रोल नंबर लिख कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

जानकारी सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी करने के साथ ही आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार पेपर 1 के लिए 8,30,242 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 6,78,707 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से 1,27,159 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पेपर 2 के लिए 16,99,823 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 14,07,332 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से कुल 2,39,120 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार सीटीईटी परीक्षा के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा इस परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इसका स्कोर कार्ड आजीवन मान्य रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटीईटी 2024 जुलाई सत्र की परीक्षा 7 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पेपर 2 पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया था. परीक्षा संपन्न होने के बाद 24 जुलाई को सीबीएसई की ओर से प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 27 जुलाई तक इस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *