एक्टर रवि किशन को मुंबई कोर्ट से बड़ी राहत, खुद को बेटी बताने वाली महिला की DNA जांच की मांग हुई खारिज
Mumbai : भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के स्टार रवि किशन को मुंबई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली 25 वर्षीय महिला शिनोवा ने कुछ समय पहले अभिनेता के डीएनए टेस्ट की मांग की थी. शिनोवा का कहना है कि वह रवि किशन की बेटी हैं. वह चाहती है कि किशन अपना डीएनए टेस्ट कराए, ताकि यह साबित हो सके कि वह झूठ बोल रहे हैं. हालांकि, अब मुंबई की डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने शिनोवा की इस अपील को खारिज कर दिया है.
25 साल की शिनोवा ने दावा किया था कि रवि किशन उनके जैविक पिता हैं. कोर्ट ने कहा कि रवि किशन और शिनोवा की मां होने का दावा करने वाली महिला के बीच कोई पारिवारिक संबंध नहीं था, इसलिए ऐसा कोई मामला नहीं बनता. हालांकि अभी कोर्ट का पूरा आदेश जारी नहीं हुआ है.
शिनोवा ने लगाए थे बड़े आरोप
शिनोवा और उनकी मां अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े दावे किये थे. उन्होंने दावा किया था कि अभिनेता और बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं. इसके बाद शिनोवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने दोनों से समय निकालकर शिनोवा से मिलने की गुजारिश की थी. शिनोवा ने कहा कि वह अपने दावों के पीछे के सबूत भी उनके सामने पेश कर सकती हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री उनकी किस्मत का फैसला करें.