एसएससी सीजीएल के 17727 पदों पर आवेदन की अंतिम दिन आज, जाने कौन कर सकता है आवेदन
Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आज यानी 24 जुलाई आखिरी तारीख है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें. हालांकि एसएससी सीजीएल 2024 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 जुलाई तक ऑफलाइन मोड में भी किया जा सकता है.
17727 पदों पर होनी है भर्ती
एसएससी सीजीएल के जरिए ग्रुप सी और ग्रुप बी के कुल 17727 पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार में नौकरी मिलती है. एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के जरिए ग्रुप सी और ग्रुप बी के 17 हजार से ज्यादा पद भरे जाने हैं. ये भर्तियां असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट समेत कई पदों पर भरी जाएंगी.
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा
सीजीएल भर्ती 2024 के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
फीस
एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
परीक्षा का प्रारूप
एसएससी सीजीएल 2024 चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे- टियर 1 और टियर 2. टियर 1 पास करने वाले अभ्यर्थी ही टियर 2 में भाग लेंगे. टियर 1 परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में संभावित है. आयोग जल्द ही परीक्षा तिथियों की घोषणा करेगा.
