JHARKHANDPOLITICSRANCHI

रांची में 27 जुलाई से सेना भर्ती रैली, झारखण्ड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Spread the love

Ranchi: झारखंड राज्य के लिए वर्ष 2024-25 के लिए सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से 10 अगस्त तक रांची के खेलगांव में होनी है. इसमें झारखंड के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. सेना भर्ती रैली की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. सेना भर्ती कार्यालय रांची और जिला प्रशासन के सहयोग से मैदान और विश्राम स्थल का चयन, मार्शलिंग, रन ट्रैक, डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल का काम पहले ही कर लिया गया है. इसी क्रम में रविवार को सेना भर्ती रांची के निदेशक कर्नल विकास भोला ने रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली रैली के दौरान सुरक्षा, भर्ती के दौरान दलालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का रैली स्थल पर पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग की गई. इस पर एसएसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन से उन्हें जो भी मदद चाहिए, वह दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

रांची कर्नल विकास भोला की अपील- बिचौलियों से रहें सावधान

सेना भर्ती निदेशक, रांची कर्नल विकास भोला ने सभी अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे ऐसे बिचौलियों से सावधान रहें जो इच्छुक अभ्यर्थियों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. भर्ती प्रक्रिया पर उनका कोई प्रभाव नहीं है, जो पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष और योग्यता आधारित है. उनके झूठ और झूठे आश्वासनों के झांसे में न आएं. वे भर्ती की गारंटी का दावा कर सकते हैं, लेकिन तुरंत पुलिस या रैली अधिकारियों को इसकी सूचना दें. अभ्यर्थी की योग्यता और क्षमता ही चयन का निर्धारण करेगी. कोई भी अयोग्य अभ्यर्थियों को आगे बढ़ाने के लिए कठोर और स्वचालित प्रक्रिया को नहीं बदल सकता. सतर्क रहें और बिचौलियों को अपने सपनों का फायदा उठाने न दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *