NEET Paper Leak: सीबीआई द्वारा आरोपी महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद बड़ी कार्रवाई, रिम्स निदेशक ने किया निलंबित
Ranchi: NEET Paper Leak मामले में गुरुवार को रिम्स से गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर सुरभि कुमार के खिलाफ रिम्स प्रबंधन ने कार्रवाई की है. सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद रिम्स निदेशक ने सुरभि को निलंबित कर दिया है. सुरभि रिम्स में द्वितीय वर्ष की छात्रा है, गुरुवार को सीबीआई की टीम ने आठ घंटे पूछताछ करने के बाद डॉक्टर सुरभि को गिरफ्तार कर लिया. रिम्स निदेशक का कहना है कि यदि सुरभि पर लगे आरोप साबित हुए तो उसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा.
एम्स पटना के भी छात्र गिरफ्तार
शुक्रवार को भी सीबीआई की टीम ने रिम्स हॉस्टल में कई छात्रों से पूछताछ की. पेपर लीक मामले में सुरभि के अलावा पटना के चार डॉक्टर करण जैन, कुमार सानू, राहुल आनंद और चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी फिलहाल एम्स में एमबीबीएस के छात्र हैं. पेपर लीक के आरोपी पंकज ने चारों डॉक्टरों को पेपर सॉल्व करने के लिए पैसे दिए थे. इनमें चंदन सिंह सीवान का, कुमार सानू पटना का, राहुल आनंद धनबाद का और करण जैन अररिया का रहने वाला है.