UP: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी फरार घोषित, संघमित्रा पर बिना तलाक दूसरी शादी का है आरोप
New Delhi : पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है. एमपी एमएलए कोर्ट ने पिता-पुत्री को फरार घोषित किया है. कोर्ट ने यह आदेश बिना तलाक धोखे से शादी करने के मामले में दर्ज केस में लगातार कोर्ट में हाजिर न होने पर जारी किया है.
ये है आरोप
आरोप है कि तीन समन, दो जमानती वारंट और एक गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. दीपक कुमार स्वर्णकार ने संघमित्रा, स्वामी प्रसाद मौर्य और पांच अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जानमाल की धमकी और साजिश रचने का केस दर्ज कराया है.
सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार के मुताबिक उनकी शादी संघमित्रा मौर्य से हुई है, जिससे वह इनकार कर रही हैं. पिता धमकी दे रहे हैं. इस मामले में लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में केस दर्ज हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वादी सुशांत गोल्फ सिटी निवासी दीपक कुमार स्वर्णकार ने आरोप लगाया है कि वह बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य के साथ 2016 में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि संघमित्रा और उनके पिता ने वादी को बताया था कि संघमित्रा का पहली शादी के बाद तलाक हो चुका है.
दीपक ने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से अपने घर पर शादी कर ली थी. हालांकि, बाद में जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने शादी की बात सामने न आए, इसके लिए जानलेवा हमला करवा दिया. इसे लेकर वादी कोर्ट गया. लेकिन, तीन समन, दो जमानती वारंट और एक गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसे लेकर कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को फरार घोषित कर दिया है.