पलामू : बारातियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, 2 की स्थिति नाजुक
Palamu : हैदरनगर के बिलासपुर गांव में नाग बाबा स्थान के पास बारातियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद सभी घायलों का इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद और हैदरनगर पीएचसी ले जाया गया है.
ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना को लेकर बताया जा रहा कि बारात से लौटते वक्त शुक्रवार (26 अप्रैल) की सुबह सड़क दुर्घटना हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.