BIG NEWS : जेपीएससी ने जारी किया CDPO प्रीलिम्स का रिजल्ट, जानें कब होगी मुख्य परीक्षा
Ranchi : JPSC ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा का प्रारंभिक परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा 10 जून 2024 को आयोजित की गई थी. अब लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 2-4 अगस्त 2024 है. मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 जुलाई से जारी किए जाएंगे.
लिखित मुख्य परीक्षा में निम्न विषय होंगे
(क) हिन्दी- 100 अंकों की होगी. हिन्दी के अंक अर्हक होंगे. अर्हक अंक 30 होंगे. इसके अंक मेरिट सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे. हिन्दी विषय का पाठ्यक्रम 10वीं कक्षा के स्तर का होगा.
(ख) सामान्य अध्ययन- दो पेपर (प्रत्येक 100 अंक का) होगा.
(ग) वैकल्पिक विषय :
(i) गृह विज्ञान (II) मनोविज्ञान (ii) समाजशास्त्र (iv) श्रम एवं समाज कल्याण. अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार इनमें से किसी एक विषय का चयन कर सकेंगे. वैकल्पिक विषय के 02 (दो) पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा.
नोट-(i) मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित विषयों का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है.
(i) अभ्यर्थी लिखित मुख्य परीक्षा हेतु वैकल्पिक विषयों में से किसी एक वैकल्पिक विषय का चयन करेंगे. वैकल्पिक विषय के चयन के बाद, वैकल्पिक विषय में परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा वैकल्पिक विषय का चयन अंतिम एवं अपरिवर्तनीय होगा.
7. मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. यह आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है.
8. ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 16:07 2024 से 26.07.2024 अपराह्न 5:00 बजे तक है.
9. ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड की गई प्रति तथा ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार वांछित प्रमाण पत्रों की स्पष्ट एवं पठनीय स्वप्रमाणित छायाप्रतियां 01.08.2024 अपराह्न 5:00 बजे तक आयोग कार्यालय में ‘परीक्षा नियंत्रक, झारखंड लोक सेवा आयोग, सर्कुलर रोड, रांची, 834001’ के पते पर स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक/हाथ से अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी. लिफाफे पर विज्ञापन संख्या-21/2023 पंजीकरण संख्या तथा परीक्षा का नाम अर्थात “बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) परीक्षा” मोटे अक्षरों में लिखना अनिवार्य है.
10. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर प्रदर्शित पिछले विस्तृत विज्ञापन तथा ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आवश्यक निर्देशों का गहन अध्ययन कर लेना चाहिए.
11. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के हेल्पलाइन नंबर +918956622450/+919431301636/+919431301419 तथा helpdesk@ipsc.gov.in पर कार्य दिवसों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. 12. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in पर अपना ई-मेल आईडी/फोन नंबर/कैंडिडेट आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के पश्चात अभ्यर्थी द्वारा चरण-1 में दर्ज किए गए विवरण को स्टार्ट/व्यू एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करके देखा जा सकता है. तत्पश्चात, चरण-2 में मुख्य परीक्षा हेतु वांछित विवरण दर्ज किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार दस्तावेज/प्रमाणपत्र की स्कैन की गई प्रति पीडीएफ फाइल में अपलोड की जाएगी.
12. अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र निम्नलिखित निर्देशों के आलोक में भरना होगा तथा आवश्यकतानुसार वांछित दस्तावेज/प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य है.
1. मुख्य परीक्षा हेतु भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी को शैक्षणिक दावे के संबंध में सुसंगत शैक्षणिक प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा. 11. विभिन्न श्रेणियों (महिला, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी-1, बीसी-II, एससी, एसटी, खेल, पीटीजी, पीडब्ल्यूबीडी) के अंतर्गत आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा.
III. मुख्य परीक्षा हेतु भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा हेतु पूर्व में भरे गए ऑनलाइन आवेदन में उल्लेखित कोटि यथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (ईबीसी-I), पिछड़ा वर्ग-II (बीसी-II), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं आदिम जनजाति के दावे के संबंध में पूर्व में जारी विज्ञापन की कंडिका-13 के अनुसार सुसंगत प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा तथा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखंड सरकार के पत्रांक-4258, दिनांक-30.05.2019 से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में जाति प्रमाण पत्र भी मान्य होगा.
IV. मुख्य परीक्षा के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन में, यदि अभ्यर्थी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूर्व में भरे गए ऑनलाइन आवेदन में दिव्यांगता से संबंधित आरक्षण का दावा किया जाता है, तो उसे कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-2249 दिनांक-03.04.2018 के आलोक में सक्षम चिकित्सा बोर्ड एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक (कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांग) द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा.
V. मुख्य परीक्षा के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन में, यदि अभ्यर्थी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूर्व में भरे गए ऑनलाइन आवेदन में खेल कोटा के अंतर्गत आरक्षण का दावा किया जाता है, तो उसे कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार की अधिसूचना संख्या-1709 दिनांक-12.09.2007 द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा.
VI. प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूर्व में भरे गए ऑनलाइन आवेदन में झारखंड राज्य के नियमित सरकारी सेवक होने का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन में नियंत्रण पदाधिकारी/विभागाध्यक्ष द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा.
VII. भूतपूर्व सैनिक के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे के संबंध में वांछित दस्तावेज/प्रमाण पत्र अपलोड करना अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है.
13. दस्तावेज सत्यापन के क्रम में उपरोक्त सभी संबंधित दस्तावेज/प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करनी होगी अन्यथा आयोग द्वारा उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और इसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे.
14. ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी एवं अपलोड किए गए दस्तावेज/प्रमाण पत्र में अंतर होने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.