Dhanbad: आईआईटी आईएसएम धनबाद के गार्ड ने फांसी लगा की आत्महत्या
Dhanbad: आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार को एक सुरक्षा गार्ड ने वर्कशॉप के पास स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कमांडो सिक्यूरिटी में तैनात 35 वर्षीय राजू गिरी बिहार के गया जिले के टेकारी का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह छुट्टी पर गया था और आज सुबह ड्यूटी पर लौटा था. दोपहर में पता चला कि उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. उसके फांसी लगाने की खबर से आईआईटी आईएसएम परिसर में सनसनी फैल गई. संस्थान के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस कर रही मामले की जाँच
सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल एवं महाविद्यालय भेज दिया. मृतक के साला संदीप गिरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह घर नहीं गया था और कहीं चला गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.