नगर निगम ने रांची के इन इलाकों में चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, नो वेंडिंग जोन से हटाई गई दुकानें
Ranchi : रांची नगर निगम के प्रशासक के आदेश पर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को बिरसा चौक, हिनू चौक और लालपुर-कोकर मार्ग में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. बता दें कि यह अभियान नगर निगस ने ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया. शहर की सड़कों को जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान नो वेंडिंग जोन में खड़ी दुकानों, ठेलों और खोमचों को हटाया गया. साथ ही तीन ठेले और तीन काउंटर जब्त किए गए. अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद निगम की टीम ने उक्त दुकानदारों को भविष्य में दोबारा सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी.