गांडेय से कल्पना सोरेन तो जमशेदपुर से समीर मोहन्ती को झामुमो ने दिया टिकट…
Ranchi : झामुमो ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन को मैदान में उतारा है. वहीं जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से समीर मोहन्ती को टिकट दिया गया है. इसके लिए जेएमएम ने सूची जारी कर दी है.
झामुमो के खाते में पांच सीटें
झामुमो पहले ही चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है. लोकसभा चुनाव में भारत गठबंधन के तहत कुल 14 सीटों में से पांच सीटें झामुमो के खाते में गयी हैं. कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एमएल) को सात-सात और एक-एक सीट मिली है. समीर मोहंती का मुकाबला बीजेपी के विद्युत वरण महतो से है.
31 दिसंबर से खाली है सीट
गांडेय विधानसभा उपचुनाव 20 मई को मतदान होने वाला है. जिसके लिए 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय से नामांकन दाखिल करेंगी. वहीं उपचुनाव का नतीजा 4 जून को आएंगे. गिरिडीह जिले की गांडेय सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हो गई है. विधानसभा सचिवालय की ओर से 31 दिसंबर को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जनता को सूचित किया जा रहा है कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गांडेय विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. यह सीट 31 दिसंबर 2023 से खाली है.