BIHARLATEST NEWSPOLITICSVIRAL NEWS

जब भरी सभा में IAS अफसर के सामने CM नीतीश ने जोड़ा हाथ, कहा-‘बस ये काम कर दो, पैर भी पकड़ लूंगा’

Spread the love

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैसे तो हर दिन सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है. पटना में एक कार्यक्रम में मंच पर बोलते हुए उन्होंने आईएएस अधिकारी से कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बोलते ही नीतीश कुमार ने आईएएस अधिकारी के सामने हाथ जोड़ने और पैर पकड़ने की बात करने लगे.

नीतीश ने अधिकारी के सामने हाथ क्यों जोड़े?

मुख्यमंत्री नीतीश मंच पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने जमीन सर्वे की बात शुरू कर दी. कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी बैठे थे. नीतीश कुमार ने बोलते हुए कहा, “हम आपसे हाथ जोड़कर, पैर जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि जुलाई 2025 से पहले जमीन सर्वे पूरा कर लें. बताइए अगर यह काम हो जाता तो हमें कितनी खुशी होती.”

क्या विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं नीतीश कुमार?

नीतीश कुमार ने मंच से जुलाई 2025 तक काम करने की गुजारिश की. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सीएम नीतीश की नजर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख और नीतीश कुमार ने की. बैठक के दौरान संगठन से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी पूरी आस्था जताएगी. संगठन से जुड़े प्रस्ताव में जेडीयू ने 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने का संकल्प लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हाल ही में एनडीए की बीजेपी के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने की मंशा जताई थी. बक्सर से पूर्व सांसद ने कहा था कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आए और एनडीए की सरकार बने. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा था- हम पार्टी में आयातित सामान बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री को लेकर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा. अब जेडीयू नेता केसी त्यागी ने अश्विनी चौबे के इस बयान पर पलटवार किया है.

केसी त्यागी ने क्या कहा?

जेडीयू महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘2025 का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. यह बात बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी कह चुके हैं. हम बीजेपी के छोटे नेताओं की बातों पर ध्यान नहीं देते. पीएम मोदी जो कहते हैं, हम उसका पालन करते हैं. पीएम ने कहा था कि बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई भ्रम नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *