Ranchi : बिरसा चौक इलाके के ज्वेलर्स दुकान में हथियार के बल पर लूट, एक व्यक्ति को मारी गोली
Ranchi : जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली भी मारी है. गोली उसके हाथ में लगी है. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इधर, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.