INDIAJHARKHANDLATEST NEWSSPORTS

MS Dhoni : नए लुक में छाये ‘कैप्टन कूल’, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स

Spread the love

Mahendra Singh Dhoni : कैप्टन कूल ने एक बार फिर नया हेयर कट करवाया है और इस लुक में वह काफी स्मार्ट लग रहे हैं. उनके हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट लिखा है- हमारे थाला के बाल काटना और स्टाइल करना एक अलग तरह का आनंद है और वह इतने विनम्र हैं कि वह मुझे अपनी तस्वीरें भी लेने देते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से पहले ही अपना लुक बदल लिया था और नए अंदाज में नजर आए थे. महेंद्र सिंह धोनी के नए लुक की तस्वीर पर फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं, एक फैन ने लिखा है कि उम्र का उल्टा बटन दब गया है. दरअसल धोनी 7 जुलाई को 43 साल के होने जा रहे हैं, जबकि तस्वीर में वह काफी यंग नजर आ रहे हैं.

हमेशा से चर्चा में रहा है महेंद्र सिंह धोनी का लुक

 महेंद्र सिंह धोनी का लुक हमेशा से चर्चा में रहा है. धोनी हमेशा से अपना लुक बदलते रहे हैं, कभी वह लंबे बालों में नजर आते हैं तो कभी छोटे हेयर कट में. वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी बिल्कुल नए अंदाज में नजर आए थे, तब उनके सिर पर एक भी बाल नहीं था. धोनी अपने करियर की शुरुआत में लंबे बालों में नजर आते थे और पाकिस्तान दौरे पर तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी धोनी के लंबे बालों की तारीफ की थी.

धोनी के चाहने वालों की संख्या में कमी नहीं आई

जब धोनी टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते थे, तब भी उनके लुक की चर्चा उनके गृह नगर रांची में होती थी. धोनी रांची के कुछ हेयर सैलून में जाकर अपने बालों को स्टाइल करवाते थे. धोनी को टीम इंडिया का ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे अभी भी आईपीएल खेलते हैं. आईपीएल के इसी सीजन में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी छोड़ दी थी. इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता बनी हुई है और उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *