अब JIO के बाद AIRTEL का भी रिचार्ज करने के लिए ढीली करनी होगी जेब, 3 जुलाई से मंहगा हुआ प्लान, देखिए पूरी लिस्ट
New Delhi : जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए कई रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं. एयरटेल के रिचार्ज प्लान 600 रुपये तक महंगे हो गए हैं. बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई से सभी सर्किल में लागू होंगी. साफ है कि सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उन्हें पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. गौरतलब है कि रिलायंस जियो की बढ़ी हुई कीमत भी 3 जुलाई से लागू होंगी.
आईए जानते हैं Airtel के किस प्लान में कितनी बढ़ोतरी हुई है.
अनलिमिटेड वॉयस प्लान
– 28 दिनों की वैधता वाला 179 रुपये का प्लान अब 20 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 199 रुपये में मिलेगा. इसमें 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं.
– 84 दिनों की वैधता वाला 455 रुपये का प्लान अब 54 रुपये महंगा हो गया है। इसकी कीमत 509 रुपये हो गई है. इसमें 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं.
– 365 दिनों की वैधता वाला 1799 रुपये का प्लान अब 200 रुपये महंगा हो गया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये हो गई है। इसमें 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं.

