Big Boss OTT 3 : पहले एलिमिनेशन में बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, शो से कटा पत्ता
Big Boss OTT 3: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का पहला एलिमिनेशन देखने को मिला. नीरज शो से एलिमिनेट हो गए हैं. इस हफ्ते नीरज गोयत और शिवानी कुमारी एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट हुए थे और नीरज घर से बेघर हो गए. वो इस सीजन के घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं.
जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
बताते चलें कि यह शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है. जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. फैंस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, नीरज भाई को वापस लाओ. एक यूजर ने लिखा, भाई के साथ कुछ गलत हो गया.
नीरज गोयत को मिले कम वोट
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में वीकेंड का वार से पहले ही मिड-वीक एविक्शन देखने को मिला. अरमान मलिक, रणवीर शौरी और अन्य घरवालों ने शिवानी को एविक्ट करने का फैसला किया था, लेकिन नीरज गोयत एलिमिनेट हो गए. उन्हें कम पब्लिक वोट के कारण बाहर होना पड़ा. गौरतलब है कि नीरज गोयत एक बॉक्सर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं. बॉक्सिंग के अलावा उन्होंने मुक्काबाज, तूफान, आरआरआर और घनी जैसी फिल्मों में काम किया है.
शो में लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान खान, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, पौलमी दास नाजी और नीरज गोयत शामिल हैं.