JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

घर से निकलने से पहले साथ रखें छतरी : झारखंड में सक्रिय हुआ मानसून, 26 जून को  रांची में भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

Ranchi : झारखंड में मानसून सक्रिय है. राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में 25 और 26 जून को संथाल के साथ-साथ राजधानी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. 23 और 24 जून को राज्य में कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. 25 जून को राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

संथाल परगना में भी भारी बारिश

इसी दिन संथाल परगना में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 26 जून को संथाल के साथ-साथ राजधानी और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. अभी मानसून संथाल परगना क्षेत्र में ही सक्रिय है. अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवा कोल्हान के करीब पहुंच गई है. इसका असर अगले दो-तीन दिनों में दिख सकता है. मानसून और प्री-मानसून की बारिश ने कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल दिया है. गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है.

तापमान में एकरूपता

पलामू प्रमंडल के कुछ जिलों को छोड़कर शेष जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. सिर्फ डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सिमडेगा में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई. कोलेबिरा में करीब 80 मिमी बारिश हुई. तेनुघाट में 55 मिमी और गिरिडीह में करीब 50 मिमी बारिश हुई. पिछले 25 घंटे में राजधानी के टाटीसिलवे में भी अच्छी बारिश हुई. बारिश और बादल छाए रहने के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

शहरों में जलजमाव रोकने के लिए योजना बनाने का निर्देश

राजधानी रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का काफिला जलजमाव में फंसने के बाद नगर विकास विभाग बारिश से हुए जलजमाव को लेकर गंभीर है. मुख्यमंत्री के सचिव सह नगर विकास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने सभी नगर निकायों को जलजमाव रोकने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने नालों की सफाई कर जलजमाव की समस्या रोकने के उपाय करने की योजना पर काम करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि राज्य के सभी शहरों में बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या होती है. तेज बारिश होने पर विभिन्न इलाकों में जलजमाव हो जाता है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है. नगर विकास सचिव ने जलजमाव से निपटने के लिए नालों की सफाई करने का भी निकायों को निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: Ranchi : पुलिस वाहन ने 5 साल के बच्चे को रौंदा, नामकुम में बम मिलने मिलने की सूचना पर जा रही थी टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *