BIHARHAZARIBAGINDIAJHARKHANDLATEST NEWS

NEET Paper Leak : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था पर्चा, आरोपियों का हो सकता नार्को टेस्ट

Spread the love

Ranchi : नीट पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे है. मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की जांच टीम ने शनिवार को नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय को अपनी जांच रिपोर्ट और साक्ष्य सौंप दिए हैं. ईओयू ने अपनी जांच रिपोर्ट में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक होने की जानकारी दी है. साथ ही, बिहार पुलिस नए सुराग जुटाने के लिए शिक्षा मंत्रालय से गिरफ्तार 13 आरोपियों का नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की मांग करेगी. जांच के दौरान टीम को फ्लैट से जला हुआ नीट का पेपर मिला है. एनटीए ने जले हुए पेपर से मिलान के लिए जांच टीम को मूल पेपर दिया है.

 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जानकारी के अनुसार, जिस बुकलेट नंबर (6136488) का पेपर पटना में माफिया के व्हाट्सएप पर आया था, वह ओएसिस स्कूल को मिला था. जिस बॉक्स में बुकलेट स्कूल पहुंची थी, उसमें भी छेड़छाड़ की गई है. जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रश्नपत्र गोदाम से बैंक आते समय चोरी हुआ या बैंक से परीक्षा केंद्र पहुंचते समय. फिलहाल मामले की सुनवाई 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी है. इसलिए अधिकारी खामोश हैं.

देवघर से 6 और महाराष्ट्र से 2 गिरफ्तार

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम ने झारखंड के देवघर में छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में चिंटू कुमार भी शामिल है, जो मुख्य मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. जांच टीम सभी को पटना ले गई है. दूसरी ओर, नांदेड़ एटीएस ने महाराष्ट्र के लातूर से जिला परिषद के दो शिक्षक संजय जाधव और जलील उमर खान को गिरफ्तार किया है. दोनों पर नीट पेपर लीक मामले में शामिल होने का संदेह है. मामले में बिहार से 13, झारखंड से 6, महाराष्ट्र से 2 और गुजरात से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है ईओयू की रिपोर्ट में

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही ईओयू ने शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें जलाए गए नीट-यूजी प्रश्नपत्र-बुकलेट को उसके नंबर के साथ रिपोर्ट में रखा गया है. अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए पोस्ट डेटेड चेक, पेपर लीक माफिया द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल जिसे बाद में फॉर्मेट कर दिया गया, पैसे के लेन-देन के साक्ष्य और अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र व उत्तर उपलब्ध कराए जाने वाले सभी स्थानों की जानकारी भी रिपोर्ट में दी गई है. दावा है कि नीट के मूल प्रश्नपत्र और मिले उत्तर दस्तावेजों का मिलान सही है. ईओयू की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आगे का फैसला लेगा.

अब तक कुल 14 गिरफ्तार

बिहार में नीट पेपर लीक मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 5 नीट यूजी अभ्यर्थी शामिल हैं. मामले की जांच कर रही क्राइम यूनिट ने आशंका जताई है कि 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिल चुका होगा. वहीं, इस परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग हो रही है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि नीट यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. इसलिए परीक्षा का आयोजन दोबारा होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *