IPL 2024: लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात…
IPL 2024 के 39 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को 211 रन का लक्ष्य दिया. चेन्नई की शुरुआत ख़राब रही और पहले ही ओवर में रहाने 1 रन बना कर आउट हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद ऋतुराज और मिचेल ने टीम को संभाला. ऋतुराज ने 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने भी आतिशी पारी खेलते हुए 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 27 गेंद में 66 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में डी कॉक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के एल राहुल 16 रन बनाकर आउट हो गए. के एल राहुल के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने लडखडाती हुई पारी को संभाला और 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 63 गेंद पर 124 नाबाद रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस टीम के हीरो रहे. लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से 15 गेंद पर 34 रन बनाये और दीपक हूडा ने 6 गेंद पर 17 नाबाद रन बनाए. लखनऊ ने 3 गेंद रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया.