काम की खबर : बिहार के 15 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, जारी हुआ कार्यक्रम, जानिए तारीख
Patna : बिहार में रोजगार मेला लगने जा रहा है. बेरोजगारों के लिए यह बड़ा मौका होगा. अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो रोजगार मेले में जाकर इसके लिए प्रयास कर सकते हैं.
15 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, कार्यक्रम जारी
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के जरिए रोजगार देने का फैसला किया है. इसके लिए जिलों में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगाया जाएगा. फिलहाल विभाग इस चालू वित्तीय वर्ष के लिए 15 जिलों में मेला लगाने की तैयारी कर रहा है. इन 15 जिलों में लगने वाले रोजगार मेले का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. कैमूर से शुरू होगा मेला, जानें अन्य जिलों की तिथियां भी.. विभाग के मुताबिक इस साल रोजगार मेला कैमूर से शुरू होगा. कैमूर में 24 जून को रोजगार मेला लगेगा. इसी तरह रोहतास के डालमियानगर में 26 जून, बक्सर में 27 जून, भोजपुर में 28 जून और औरंगाबाद में 29 जून को रोजगार मेला लगेगा, जबकि गया में 1 जुलाई, नवादा में 3 जुलाई, नालंदा में 4 जुलाई, शेखपुरा में 5 जुलाई, खगड़िया में 6 जुलाई, बेगूसराय में 8 जुलाई, समस्तीपुर में 10 जुलाई, दरभंगा में 11 जुलाई और मधुबनी में 12 जुलाई को रोजगार मेला लगेगा.
पंजीकरण कराना होगा जरूरी
मेले में भाग लेने वालों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें एनसीएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. हालांकि, अगर कोई अभ्यर्थी पंजीकरण नहीं करा पाता है, तो उसे मेले में ही पंजीकरण कराने का मौका भी मिलेगा. जो अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाते हैं, उन्हें भी मेला स्थल पर पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी.