भारत में इस दिन लॉन्च होगा Vivo Y58 5G, जानें फीचर्स
Vivo Y58 5G : वीवो भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो Y सीरीज का हिस्सा होगा और इसका नाम Y58 5G होगा. कंपनी ने ईमेल पर एक टीजर जारी किया है. यह फोन भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा. यह एक सॉफ्ट लॉन्च होगा, जहां कंपनी मोबाइल फोन की कीमत और फीचर्स जारी करेगी.
टीजर को देखकर पता चलता है कि वीवो Y58 5G स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में आएगा. इनमें से एक ब्लू और दूसरा ग्रीन होगा. इस मोबाइल के बैक पैनल पर वॉच डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक बड़ा राउंड देखने को मिलेगा, जो वॉच के डायल जैसा दिखता है. इसमें रियर कैमरा सेटअप फिट किया जाएगा.
वीवो Y58 5G में होगा डुअल रियर कैमरा
टीजर इमेज से पता चलता है कि वीवो Y58 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसके साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट का इस्तेमाल किया गया है, जो रिंग लाइट जैसी दिखती है.
वीवो Y58 5G में होगा दमदार डिजाइन
वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मैट फिनिश का इस्तेमाल किया गया है और इसमें ग्लॉसी एज दिए गए हैं. दोनों कलर वेरिएंट का डिजाइन थोड़ा अलग है. ग्रीन वेरिएंट में कैमरा मॉड्यूल गोल्डन कलर रिंग में आता है, जो ज्यादा प्रीमियम लगता है.
Vivo Y58 5G में नहीं मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले
डिस्प्ले के साइज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल नहीं किया गया है. Vivo Y58 5G में फ्लैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है.
हो सकते हैं ये फीचर्स
Vivo Y58 5G को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें लीक्स के हवाले से कई फीचर्स सामने आए हैं. इस फोन में LCD डिस्प्ले दिया गया है और यह सूरज की रोशनी में अच्छी ब्राइटनेस देगा. इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है.