जला खाना खिलाने के चलते ससुर ने की बहु की हत्या, 24 घंटे के अन्दर किया आत्महत्या
शेखपुरा में एक ससुर ने अपनी बहू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हत्या के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से रेल पुलिस ने ससुर का शव बरामद किया है. मृतक अशोक सिंह (62) के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी बहू की हत्या की बात कबूल की है. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से उसका अपनी बहू से खाने को लेकर विवाद चल रहा था, इसलिए उसने गुस्से में आकर अपनी बहू को चाकू घोंप दिया. हालांकि घटना के बाद ससुर खुद ही बहू को अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जांच कर रहे बरबीघा थाना प्रभारी वैभव कुमार ने पूरी घटना की पुष्टि की है. घटना बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर गांव की है.
आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट
अशोक सिंह ने बताया कि उनकी बहू उन्हें खाने में जली हुई रोटी और सब्जी देती थी, इसलिए दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. अपने सुसाइड नोट में मृतक अशोक सिंह ने लिखा-
मैं अशोक कुमार अपने होश में कह रहा हूं कि अपने पुत्रवधु सिंधु कुमारी और हम से विवाद खाना को लेकर हुआ. आज 15 दिन से कभी जला रोटी कभी जला भुजिया देती कभी फ्रीज की सब्जी इस बात पर विवाद हुआ और इसी वजह से मैंने उसे चाकू मार दिया. घटना के बाद मैं उसे बचाने के लिए अस्पताल ले गया अब वह मर गयी या बची मुझे मालूम नहीं है. इसमें जो गलती हमारी है इस लिए मैं अब स्वेच्छा से आत्म हत्या कर रहा हूं. मेरे किसी भी परिवार का कोई दोष नहीं है.
हत्या के बाद ससुर हो गया था फरार
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने अशोक सिंह की बहू सिंधु कुमारी (30) का शव उसके घर से बरामद किया था. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. हत्या के बाद मृतका के भाई ने उसके ससुर पर हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद से वह फरार था.
हत्या के 24 घंटे के भीतर किया आत्महत्या
बहू की हत्या के 24 घंटे बाद आरोपी ससुर के आत्महत्या करने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. मृतका सिंधु कुमारी का पति मुंबई में गार्ड की नौकरी करता था. घर पर सिंधु कुमारी, उसके ससुर और दो छोटी बेटियां ही रहती थीं. मृतका के भाई नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के नीमचक गांव निवासी भीम सिंह ने हत्या की प्राथमिकी में अपने ससुर अशोक सिंह को नामजद आरोपी बनाया था.