Ranchi : आईटीआई बस स्टैंड के सामने जेवर दुकान में डकैती, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
Ranchi : राजधानी रांची के पंडरा इलाके में आईटीआई बस स्टैंड के सामने पंचवटी ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा कि तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों के जेवरात लूट लिए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.15 बजे की है.
शहर की नाकेबंदी कर शुरू कर दी गई चेकिंग
आभूषण दुकान में लूट की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. आभूषण दुकानदार ने बताया है कि तीनों अपराधी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.