MODI 3.0 : तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, ली शपथ
New Delhi : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. भारत में एक बार फिर मोदी सरकार सत्ता में आ गई है. 9 जून को शाम 7:20 बजे नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने एक बार फिर राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. यह लगातार तीसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभाल रहे हैं. पीएम मोदी के साथ मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद अमित अनिल चंद्र शाह, नितिन जयराम गडकरी, जयप्रकाश नड्डा भी पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. खास बात यह है कि पिछली दोनों बार भी पीएम मोदी ने शाम 6 बजे के बाद ही पीएम पद की शपथ ली थी.
https://www.youtube.com/live/MD_56i7rwOc