Ranchi : बरियातू के ब्यूटी पार्लर में पुलिस की छापेमारी, हिरासत में 3 युवतियां
Ranchi : बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में गलत काम करने के आरोप में तीन लड़कियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस वहां पहुंची और सभी को पकड़कर थाना ले आयी. हालांकि, पुलिस ने किसी को आपत्तिजनक हालत में नहीं पकड़ा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई. मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है. जल्द ही पुलिस इसका खुलासा करेगी.
इससे पहले लालपुर स्पा में की गई थी छापेमारी
पुलिस ने लालपुर स्थित एक स्पा में छापेमारी कर आठ लड़कियों और छह लड़कों को जेल भेजा था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि स्पा संचालक ने स्पा के लिए किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं लिया था. स्पा को फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था. स्पा चलाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे. पुलिस को धोखा देने के लिए फर्जी दस्तावेज दिखाए गए, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो दस्तावेज फर्जी निकले.