भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी कल खूंटी में भरेंगे पर्चा…
Khunti : कल यानी 23 अप्रैल को खूंटी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण सिंह मुंडा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान खूंटी में बीजेपी का रोड शो और सभा भी होगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.
वहीं इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की और झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भी मौजूद रहने की संभावना है. कालीचरण मुंडा जुलूस की शक्ल में खूंटी के डीएवी स्कूल मैदान पहुंचेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
झारखंड पार्टी की प्रत्याशी अर्पणा हंस 24 को नामांकन करेंगी. इस दौरान पार्टियां अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी. नामांकन के दौरान खूंटी लोस क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, कांग्रेस और झापा के पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे.