CAREERINDIALATEST NEWS

NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी, समित और देवेश ने किया टॉप

Spread the love

New Delhi : NTA ने NEET UG रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. NEET UG रिजल्ट की तारीख 14 जून, 2024 बताई गई थी. इसके मुताबिक, करीब 10 दिन पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर NEET UG रिजल्ट लाइव कर दिया गया है. इस साल मेडिकल कॉलेज के MBBS, BDS और दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार NEET UG 2024 रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ये है टॉपर

जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने NEET परीक्षा में टॉप किया है. इस साल 13.16 लाख छात्रों ने NEET परीक्षा पास की है. इस साल करीब 24 लाख छात्रों ने NEET UG यानी मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है. जिन छात्रों ने NEET परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET के जरिए अपना NEET रिजल्ट देख सकते हैं.

मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट लिंक NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक के जरिए अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. NTA ने 03 जून, 2024 को NEET UG आंसर की जारी की थी. हर साल के ट्रेंड की तरह इस बार भी फाइनल आंसर की जारी होते ही NEET UG रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए.

इस साल 13.16 लाख छात्रों ने NEET UG परीक्षा (NEET UG Pass Percentage 2024) पास की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 89 छात्रों ने NEET UG परीक्षा में 720 अंक हासिल किए हैं. NEET UG स्कोर कार्ड में अपनी फोटो और बारकोड चेक करें. अगर ये दोनों डिटेल्स गायब हैं, तो NEET UG स्कोर कार्ड को दोबारा डाउनलोड करें.

से भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में NDA को बहुमत, बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *