टेंडर कमीशन घोटाला : ईडी दफ्तर पहुंचे IAS मनीष रंजन, पूछताछ शुरू
Ranchi : आईएएस मनीष रंजन ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि आईएएस मनीष रंजन से इससे पहले 28 मई को पूछताछ हुई थी. जिसके बाद ईडी ने उन्हें आज दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था. टेंडर कमीशन घोटाले की जांच के दौरान ईडी को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के फ्लैट से कई दस्तावेज मिले थे. इसमें उन लोगों का पूरा ब्योरा है, जिनके पास कमीशन की रकम जाती थी. इन दस्तावेजों से ईडी को मनीष रंजन का लिंक मिला है. ईडी ने पहले उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने एक पत्र भेजकर ईडी से अगली तारीख मांगी थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें 25 मई को फिर से समन भेजकर 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था.