आज से महंगा हुआ Toll Tax, झारखंड में किस टोल प्लाजा पर कितना लगेगा टैक्स, यहां जानिए
Ranchi : एनएचएआई ने एक बार फिर देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. अब राजमार्गों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को 3 जून यानी आज से औसतन पांच फीसदी अधिक भुगतान करना होगा. एनएचएआई ने वाहन चालकों के लिए रविवार रात 12 बजे से टोल प्लाजा की नई दर लागू करने के लिए आम सूचना जारी की है.
एनएचएआई द्वारा टोल प्लाजा शुल्क की दर में किए गए संशोधन के अनुसार, टोल दर में करीब 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसका असर झारखंड से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी पड़ेगा. बता दें कि राजमार्ग उपयोगकर्ता शुल्क का वार्षिक संशोधन पहले इस साल 1 अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण दर वृद्धि को टाल दिया गया था. वार्षिक संशोधन औसतन पांच प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है.
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि नया शुल्क 3 जून 2024 से लागू होगा. टोल टैक्स की इस नई दर से झारखंड से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित होंगे. तो चलिए आपको झारखंड के सभी टोल प्लाजा की नई रेट लिस्ट बताते हैं.