IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर को 1 रन से हराया…
IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 36 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया. इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई।
बेंगलुरु को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे और 8 विकेट गिर गए थे. पहली 4 गेंद पर तीन छक्के की मदद से कर्ण शर्मा ने 18 रन बनाए. अब बेंगलुरु को जीत के लिए कुल 3 रन चाहिए थे, लेकिन पांचवी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कर्ण शर्मा को आउट कर दिया. लास्ट गेंद पर 3 रन चाहिए थे लेकिन दो रन के लिए भागते हुए अगला विकेट भी गिर गया। इसी के साथ कोलकाता ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की.