WORLD

Hush Money Case में डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार, भड़का रिपब्लिकन नेताओं का गुस्सा, फैसला बदलने की मांग

Spread the love

Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुप रहने के लिए हश मनी मामले में दोषी करार दिया गया है. इस मामले पर दो दिन की सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय जूरी ने उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया है. ट्रंप को दोषी ठहराए जाने के फैसले का उनकी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने विरोध किया. उन्होंने अपने पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन किया.

अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले चुप रहने के बदले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोप लगाए गए थे. इन सभी आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया है. हालांकि ट्रंप ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ के सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ यौन संबंध होने से भी इनकार किया है.

जस्टिस जुआन मर्चेन 11 जुलाई को उनकी सजा पर फैसला सुनाएंगे. ट्रंप के खिलाफ फैसला ऐसे समय सुनाया जाएगा, जब 15 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन शुरू होने जा रहा है, जिसमें पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

ट्रंप ने क्या कहा

ट्रंप ने कोर्ट रूम के बाहर कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैं एक निर्दोष व्यक्ति हूं. हम लड़ेंगे. हम अंत तक लड़ेंगे और जीतेंगे. असली फैसला देश की जनता 5 नवंबर को करेगी. यह फैसला शुरू से ही धोखाधड़ी से भरा था.

गौरतलब है कि इस मामले में ट्रंप को अधिकतम चार साल की सजा हो सकती है. लेकिन जेल जाने के बाद भी उन्हें प्रचार करने से नहीं रोका जा सकेगा या जेल में रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव जीतने की स्थिति में भी उन्हें पद की शपथ लेने से नहीं रोका जा सकेगा.

क्या है मामला?

डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ यौन संबंध बनाए थे. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में यह मामला काफी चर्चा में रहा था. स्टॉर्मी इस घटना को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद ट्रंप ने उसे चुपके से पैसे दिए थे. ट्रंप को डेनियल्स को दिए गए 130,000 डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए कारोबारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने का दोषी ठहराया गया है. इससे पहले स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट को बताया था कि जब उन्होंने पहली बार ट्रंप को देखा था, तब उन्होंने सिल्क का पायजामा पहना हुआ था. उस घटना के बारे में बताते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा था कि ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था. उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने यौन संचारित रोगों (एसटीडी) के लिए टेस्ट करवाया है.

बता दें कि जनमत सर्वेक्षण में ट्रंप और बिडेन के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है. रॉयटर्स/इप्सोस के सर्वेक्षण में पता चला है कि अगर ट्रंप दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें निर्दलीयों का समर्थन मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *