बड़ी खबर : उलगुलान न्याय रैली में भगदड़, कई कार्यकर्ता घायल
Ranchi : उलगुलान न्याय रैली में भगदड़ होने की सूचना मिल रही है. जिससे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. बताया जा रहा कि बीच पंडाल में राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. चतरा से गठबंधन के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से मारपीट की सूचना है. सिटी एसपी ने मामला शांत कराया और घायल को अस्पताल भेज दिया है.
आलमगीर ने कहा कि पूरे देश में फैलेगा उलगुलान
नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आजादी के पहले से ही हम पर तानाशाही थोपने और कुचलने की कोशिश होती रही है. इसका झारखंड के लोगों ने विरोध किया है. झारखंड के आदिवासियों में क्रांति है. 2024 के चुनाव में ये दिखाना होगा. यहां भाजपा की नीति चल रही है. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. 2019 के चुनाव में हमने यहां की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया था. आज पूरा देश चाहता है कि केंद्र में नेतृत्व परिवर्तन हो. हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन लाकर सबके लिए काम करने की खुली चुनौती दी।. 24 लाख की वृद्धावस्था पेंशन दी गई. ये उलगुलान पूरे देश में फैलेगा.
झारखंड को अपने अधीन करने की यह साजिश कोई नई बात नहीं: दीपंकर
सीपीआई (एम) के दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आपने नारा दिया है कि झारखंड नहीं झुकेगा और झारखंड नहीं रुकेगा. झारखंड को अपने अधीन करने की यह साजिश नयी नहीं है. जब से झारखंड बना है तब से साका का नाम खराब करने की कोशिश जारी है. अगर बीजेपी और आरएसएस की चलती तो राज्य का नाम वनांचल होता.
उ