पुष्पा-2 का नया स़ॉन्ग रिलीज, ‘श्रीवल्ली’ का अंदाज फैंस को बना रहा दीवाना
Pushpa 2 Angaaron Song: अल्लू अर्जून-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 का नया रोमांटिक गाना ‘अंगारों’ रिलीज हुआ है. जिसके बोल आपको नाचने पर मजबूर कर देंगे. श्रेया घोषाल की आवाज में गाया गया यह गाना धमाकेदार है. इसके बोल रकीब आलम ने दिए हैं और देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है. हालांकि यह कोई आधिकारिक म्यूजिक वीडियो नहीं है, लेकिन गाने की शूटिंग से पहले का एक BTS है, जिसमें रश्मिका अपनी लाइनें याद कर रही हैं और बाद में अल्लू अर्जुन के साथ इसे परफॉर्म कर रही हैं. उनका श्रीवल्ली अंदाज सभी को दीवाना बना रहा है. गाना बेहद रोमांटिक होने वाला है और दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर आग लगा देगी.
पुष्पा-2 के नए गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचाया
फिल्म के पहले सिंगल ‘पुष्पा पुष्पा’ ने यूट्यूब पर 2.26 मिलियन से ज्यादा लाइक्स के साथ छह भाषाओं में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करके रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरा सिंगल भी अपना रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. फिल्मों के म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज कंपनी के पास हैं. फैन्स रश्मिका और अल्लू की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “अल्लू और रश्मिका को इन फुट-टैपिंग बीट्स पर डांस करते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “संगीत, केमिस्ट्री और कोरियोग्राफी, सब कुछ बेहतरीन है. अब हम 15 अगस्त को राज की शुरुआत में सिल्वर स्क्रीन पर पुष्पा और श्रीवल्ली से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”