Samsung ने लॉन्च किया Galaxy F55 5G फोन, दमदार है फीचर्स, इतनी है कीमत और मिल रहा 2 हजार का डिस्काउंट
New Delhi : सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल का नाम Samsung Galaxy F55 5G है. इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स और स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर और बैक पैनल पर वेगन लेदर है. साथ ही इसमें 45W का फास्ट चार्जर भी होगा. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Samsung Galaxy F55 5G के बैक पैनल पर वेगन लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके लुक को और बेहतर बनाता है. यह मोबाइल तीन कॉन्फिगरेशन के साथ आता है.
Samsung Galaxy F55 5G के 8GB/128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. जबकि 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसमें टॉप एंड वेरिएंट 12GB/256GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है.
It’s smart, it’s stylish and now it’s available at just ₹ 24999. Now find the #GalaxyF55 5G on Samsung online store and Flipkart, crafted for those who appreciate elegance alongside innovation. Get exciting offers at the early sale, starting today at 7PM. #CraftedByTheMasters… pic.twitter.com/qyhJJKuhTR
— Samsung India (@SamsungIndia) May 27, 2024
इस तरह आपको 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी
सैमसंग फोन पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके लिए एचडीएफसी बैंक के कार्ड से ट्रांजेक्शन करना होगा. लॉन्च ऑफर के तहत, यूजर्स 45W पावर एडॉप्टर सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं या गैलेक्सी फिट 3 स्मार्टवॉच सिर्फ 1999 रुपये में घर ला सकते हैं. यह ऑफर केवल 31 मई तक है. इसकी पहली सेल 27 मई शाम 7 बजे से होगी.
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F55 5G में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी अधिकतम चमक 1000 निट्स है. यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 14 भी मिलेगा. इस मोबाइल फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज होगी.
Samsung Galaxy F55 5G का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy F55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. इसमें 2MP का सेकेंडरी कैमरा है. इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा है, जो हाई क्वालिटी सेल्फी ले सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G बैटरी
Samsung Galaxy F55 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जर के साथ कंपैटिबल है. हालांकि, बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा. इसमें यूएसबी 2.0, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और डुअल स्पीकर हैं.