JHARKHANDPOLITICS

संताल परगना की तीनों सीट पर रोचक चुनावी जंग, दुमका में सोरेन बनाम सोरेन की लड़ाई

Spread the love
  • गोड्डा में निशिकांत और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
  • राजमहल में झामुमो की घेराबंदी, भाजपा ने झोंकी ताकत

चन्दन मिश्र

Ranchi: देश में लोकसभा चुनाव अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. देश के सातवें और झारखंड के चौथे चरण का चुनाव एक जून को होना है. झारखंड की तीन सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल में वोट डाले जाएंगे. इनमें दो सीटें दुमका और राजमहल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि गोड्डा अनारक्षित सीट है.

2019 के लोकसभा चुनाव में संताल की तीन में से दो सीटें दुमका और गोड्डा भाजपा ने जीती थी,जबकि राजमहल सीट पर झामुमो का कब्जा बरकरार रहा. इस बार तीनों सीटों पर कब्जा के लिए भाजपा और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. संताल परगना जीतने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं का ताबड़- तोड़ दौरा हो रहा है. भाजपा संगठन से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने विशेष तौर पर कैंप कर कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन से लेकर चुनाव प्रबंधन का मंत्र भी दिया. भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित सभी बड़े नेताओं ने संतालपरगना जीतने के लिए कैंप कर दिया है.

इधर इंडिया ब्लॉक के नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, झामुमो नेता कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और विधायक पूरा जोर लगा रहे हैं.

गोड्डा में भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं बदला है। यहां से निशिकांत दुबे लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. उन्हें चौथी बार मैदान में उतारा है. लेकिन भाजपा ने इस बार दुमका में नया प्रयोग किया है. यहां सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को भाजपा में शामिल कराकर निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन की जगह मैदान में उतारा है, जबकि सुनील सोरेन की उम्मीदवारी पहले ही घोषित हो चुकी थी. सीता सोरेन दुमका लोकसभा के अंतर्गत जामा विधानसभा से लगातार तीन बार झामुमो विधायक के रूप में निर्वाचित होकर आई हैं.

दुमका में सोरेन बनाम सोरेन

दुमका लोकसभा क्षेत्र में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां सोरेन परिवार की वरिष्ठ सदस्य सीता सोरेन भाजपा के टिकट पर लड़ रही हैं. शिबू सोरेन परिवार की विरासत की वह भी एक हिस्सेदार हैं. उनके सामने झामुमो के छह बार के विधायक नलिन सोरेन हैं. नलिन सोरेन अनुभवी नेता हैं. झामुमो नेताओं ने उनके लिए झामुमो ने पूरी ताकत झोंक दी है. हर दिन झामुमो और कांग्रेस के नेता प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं.

उधर भाजपा की पूरी पार्टी ने दुमका सीट और सीता सोरेन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. देखना है कि सीता सोरेन भाजपा और अपनी सियासी प्रतिष्ठा बचाने में सफल होती हैं या नहीं ? सीता सोरेन को झामुमो सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन की विरासत की भी रक्षा करनी है.

गोड्डा में निशिकांत बनाम प्रदीप

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर दो परंपरागत प्रतिद्वंद्वी आमने – सामने हैं. भाजपा के निशिकांत दुबे और कांग्रेस की ओर से प्रदीप यादव ने गोड्डा की जंग जीतने के लिए सब कुछ झोंक दिया है. निशिकांत दुबे ने पिछले पांच सालों में अपने संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख दी है. रेल सेवा के तहत विभिन्न नई ट्रेन सेवा, हवाई सेवा के तहत देवघर हवाई अड्डा और एम्स का निर्माण करवा कर बड़ा योगदान किया है. निशिकांत दुबे भाजपा के चर्चित नेता हैं और भाजपा की राजनीति में बड़ी पहचान बनाई है. प्रदीप यादव मुस्लिम और यादव वोटों के भरोसे नैया पार कराने की जुगत में हैं. निशिकांत दुबे ने क्षेत्र में अपने काम के बदले दाम के रूप में वोटरों से आशीर्वाद मांगा है.

राजमहल में फंसे विजय हांसदा

राजमहल लोकसभा क्षेत्र से झामुमो के वर्तमान सांसद विजय कुमार हांसदा एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनके सामने भाजपा के पूर्व विधायक ताला मरांडी हैं. वह भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस बार भाजपा ने झामुमो की चौतरफा घेराबंदी की है. विजय हांसदा के लिए झामुमो के कई मंत्रियों और विधायक अपनी ताकत झोंक रहे हैं. लेकिन झामुमो के निष्कासित नेता और विधायक लोबिन हेंब्रम ने विजय हंसदा को हराने का संकल्प लिया है. उन्होंने बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था कि झामुमो के प्रत्याशी को हराने के लिए चुनाव लड़ेंगे. लोबिन हेंब्रम चुनाव जीतते हैं या अपने प्रतिद्वंद्वियों का वोट काट कर रह जाते हैं, देखना दिलचस्प होगा. लेकिन लोबिन हेंब्रम के मैदान में उतरने के बाद लड़ाई दिलचस्प हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *