Air India : मुंबई से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट 18 घंटे से ज्यादा लेट, यात्री परेशान. आज सुबह 10.30 बजे उड़ान भरेगी
New Delhi : मुंबई से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, तकनीकी खराबी के कारण विमान को समय पर रवाना नहीं किया जा सका.
एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों के लिए मुंबई में होटल की व्यवस्था की गई. उड़ान को पुनर्निर्धारित किया गया है, जिसके लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा. अगर यात्रा रद्द करने का फैसला लिया जाता है तो यात्रियों को पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा. एयरलाइंस ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को नाश्ता भी उपलब्ध कराया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह उड़ान शनिवार सुबह 10.30 बजे रवाना होगी.
एक यात्री की तबीयत बिगड़ी, कुल संख्या की जानकारी नहीं
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि बोइंग 777 विमान की तकनीकी खराबी को तुरंत दूर करने का प्रयास किया गया. हालांकि, ज्यादा देर होने के कारण यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. एक यात्री के बीमार पड़ने की भी खबर है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री ने शुक्रवार शाम करीब 07.17 बजे अपनी तबीयत खराब होने की सूचना दी. अस्वस्थ यात्री को आवश्यक सहायता प्रदान की गई. विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल सका है.