JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

रांची में घर बैठे देख सकेंगे मतदान केंद्र पर है कितनी लंबी कतार, जिला प्रशासन ने लॉन्च किया App

Spread the love

Ranchi : रांची जिला प्रशासन ने एक ऐप तैयार किया है, जो यहां के मतदाताओं की मदद करेगा. जिला निर्वाचन रांची ने बूथ क्यू स्टेटस रांची (#BQS) ऐप लॉन्च किया है, जिससे अब मतदाता घर बैठे अपने निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति जान सकेंगे. अब बस एक क्लिक में आपको अपने मतदान केंद्र की कतार की जानकारी मिल जाएगी. जैसे कि वर्तमान में बूथ पर मतदाता कतार में खड़े मतदाताओं की संख्या की स्थिति, फोटो और अनुमानित प्रतीक्षा समय की स्थिति. जिला निर्वाचन की यह पहल यह सुनिश्चित करेगी कि आप बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. साथ ही आप व्हाट्सएप के जरिए भी अपने बूथ पर मतदाता कतार की स्थिति जान सकते हैं, इसके लिए 8007120120 पर #Whatsapp करें “Vote”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *