SSC MTS जल्द करेगा बंपर बहाली, नोटिफिकेशन जल्द
New Delhi : एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन अब जल्द ही जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इस परीक्षा के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक एसएससी एमटीएस का नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होना था, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण इसमें देरी हो गई, लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. अभी तक इसकी तारीख पक्की नहीं हुई है और इसे लेकर संशय बना हुआ है.
SSC MTS फॉर्म भरने के लिए ये होनी चाहिए योग्यताएं
उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का मैट्रिकुलेशन पास होना अनिवार्य है.
एसएससी एमटीएस आवेदन शुल्क
पिछले साल, एसएससी एमटीएस आवेदन शुल्क 100 रुपये था. आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई थी.
इसे भी पढ़ें: इंजतार हुआ खत्म : भारत में इस दिन लॉन्च होगा Vivo X Fold3 Pro, जानें डिटेल