BUSINESSENTERTAINMENT

Go-Digit IPO Listing : क्रिकेट के साथ शेयर बाजार में भी विराट कोहली का जलवा, अनुष्का को इतना हुआ फायदा

Spread the love

New Delhi : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की निवेश कंपनी गो डिजिट (Go-Digit IPO) जनरल इंश्योरेंस शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. इससे विराट को एक बार में 37 लाख रुपये की कमाई हो गई है.

286 रुपये पर शेयरों की लिस्टिंग

बीमा क्षेत्र की कंपनी गो डिजिट इंश्योरेंस गुरुवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई. आईपीओ के तहत, कंपनी ने शेयरों के लिए ऊपरी मूल्य बैंड 272 रुपये निर्धारित किया था और इसकी लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 5 प्रतिशत प्रीमियम पर 286 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. यानी लिस्टिंग के दौरान एक शेयर पर सिर्फ 14 रुपये का सीधा मुनाफा हुआ और दूसरी तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर यह स्टॉक 281.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ.

विराट ने एक बार में ही इतनी कमाई कर ली

अब बात करते हैं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा गो डिजिट कंपनी में किए गए निवेश के बारे में तो बता दें कि फरवरी 2020 के महीने में विराट कोहली ने 75 रुपये प्रति शेयर की दर से कंपनी के 2,66,667 स्टॉक खरीदे थे. इस हिसाब से 5 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग से आज उन्हें करीब 37.38 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है और विराट कोहली का निवेश बढ़कर 7 करोड़ 63 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है, जबकि 4 साल पहले उन्होंने सिर्फ 2 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

अनुष्का शर्मा को भी हुआ फायदा 

विराट कोहली के अलावा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कंपनी के शेयरों में 75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर निवेश किया. उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर 66,667 शेयर खरीदकर 50 लाख रुपये का निवेश किया था. अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस को हुए मुनाफे का हिसाब लगाएं तो लिस्टिंग के साथ ही उन्हें गो डिजिट में किए गए निवेश पर करीब 9.33 लाख रुपये का सीधा मुनाफा हुआ है.

आईपीओ 17 मई को बंद हुआ था

गौरतलब है कि गो-डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ 15 से 17 मई 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. गो-डिजिट कंपनी के आईपीओ का आकार 2,614.65 करोड़ रुपये था. इसके तहत कंपनी ने 96,126,686 फ्रेश शेयर बेचे थे, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी ने 54,766,392 शेयर बेचे थे. खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 55 शेयर था.

इसे भी पढ़ें: LS Election : झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार-प्रसार, 25 मई को मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *