LS Election : रांची में 25 मई को बंद रहेगी फुटपाथ दुकानें, दुकानदारों से वोटिंग करने की अपील
Ranchi : देश में चुनाव का त्योहार चल रहा है. 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है, जिसमें रांची भी शामिल है. ऐसे में झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष कौशल किशोर ने आज दुकानदारों के नाम संदेश भेजा है. कहा है कि 25 मई को फुटपाथ दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही ये भी कहा कि निर्भीक होकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1950 या महासंघ के हेल्पलाइन नंबर 9304913009, 9386910054 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मताधिकार का प्रयोग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों को राष्ट्रधर्म प्रथम सामाजिक उत्तरदायित्व पुरस्कार से सम्मानित करेगा.