JHARKHANDLATEST NEWS

LS Election : झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार-प्रसार, 25 मई को मतदान

Spread the love

Ranchi : झारखंड की चार लोकसभा सीटों (रांची, धनबाद, गिरीडीह और जमशेदपुर) में आज (23 मई) शाम 5 बजे के बाद प्रचार थम गया है. अब न कोई चुनावी सभा होगी और न ही किसी प्रत्याशी के पक्ष में लाउडस्पीकर से प्रचार किया जा सकेगा. गौरतलब है कि इन चारों सीटों पर 25 को वोटिंग होनी है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है.

इन प्रमुख प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

रांची: संजय सेठ बीजेपी और यशस्विनी सहाय कांग्रेस
धनबाद: ढुल्लू महतो बीजेपी और अनुपमा सिंह कांग्रेस
जमशेदपुर: विद्युतवरण महतो बीजेपी और समीर मोहंती जेएमएम
गिरिडीह : चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू, मथुरा महतो झामुमो, जयराम महतो जेबीकेएसएस.

चार सीटों पर 93 उम्मीदवार, 82,18,506 वोटर

छठे चरण की चार संसदीय सीटों पर 93 उम्मीदवार हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार रांची से हैं. इसके बाद धनबाद और जमशेदपुर में 25-25 उम्मीदवार हैं. जबकि गिरिडीह में 16 प्रत्याशी हैं. चारों लोकसभा क्षेत्रों में 82,18,506 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 42,06,926 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 40,09,290 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 290 है. लोकसभा के हिसाब से बात करें तो गिरिडीह में कुल मतदाता 18,64,660, धनबाद में 22,85,237, रांची में 21,97,331 और जमशेदपुर में कुल मतदाता 18,69,278 हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *