BIG NEWS : मंत्री हफीजुल हसन और बादल पत्रलेख को ED का समन ! 25 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
Ranchi : ईडी ने गुरुवार को झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को समन भेजा है. मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को समन भेजकर 25 मई को पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया है. ईडी दोनों मंत्रियों से पूछताछ करेगी.
बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने इससे पहले टेंडर कमीशन से जुड़े मामले में 12 मई को मंत्री आलमगीर आलम को समन भेजा था और 14 मई को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होने को कहा था. साथ ही मंत्री को आय, व्यय और संपत्ति से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ लाने का निर्देश दिया गया. मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था. दो दिन (14 और 15 मई) तक पूछताछ के बाद 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.