झारखंड में बदली स्कूलों की टाइमिंग, 22 अप्रैल से सुबह 7 बजे से चलेंगे क्लास…
Ranchi : राज्य में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की चाइमिंग बदल दी गई है. इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा है कि कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी.
धूप में नहीं होगी प्रार्थना
शनिवार को जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि इस दौरान धूप में प्रार्थना सभा या खेल-कूद व अन्य गतिविधियां नहीं की जाएंगी, लेकिन मध्याह्न भोजन जारी रहेगा. इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेकर सूचित किया जाएगा. यह आदेश दिनांक 22.04.2024 से आगामी आदेश तक लागू रहेगा.
बताते चलें कि स्कूल खुलने के समय को लेकर अभिभावकों ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद हजारों बच्चों ने राहत की सांस ली है.