SHAHRUKH KHAN : किंग खान की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती
Mumbai : बॉलीवुड गलियारे से बड़ी खबर सामने आ ही है. सुपरस्टार शाहरूख खान की तबीयत बिगड़ गई है, जिससे फैंस के बीच हलचल मची हुई है. खबर है कि शाहरुख को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केडी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, शाहरुख डिहाइड्रेशन के शिकार थे अब उन्हें देखने पत्नी गौरी खान और एक्ट्रेस जूही चावला अस्पताल पहुंची हैं
#WATCH | Gujarat: Actor Juhi Chawla and her husband Jay Mehta leave from KD Hospital, in Ahmedabad.
— ANI (@ANI) May 22, 2024
Actor Shah Rukh Khan has been admitted to the hospital. Details awaited. pic.twitter.com/osyGyAmwp2
शाहरुख से मिलने पहुंचीं गौरी-जूही
जूही चावला और उनके पति जय मेहता का वीडियो सामने आया है. दोनों को अपनी कार में KD हॉस्पिटल के लिए निकलते देखा जा सकता है. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी केडी हॉस्पिटल पहुंच गई हैं. जूही चावला और शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं साथ ही इनकी दोस्ती सालों पुरानी है. ऐसे में जूही अपने पति के साथ दोस्त शाहरुख खान का हालचाल पूछने पहुंची हैं.
शाहरुख अस्पताल में भर्ती
21 मई को आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया केकेआर ने यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच के लिए शाहरुख अहमदाबाद आए थे.
शाहरुख खान पिछले दो दिनों से अहमदाबाद में थे. अत्यधिक गर्मी के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई मैच के बाद शाहरुख खान काफी देर तक मैदान पर रुके रहे और फैन्स का आभार भी जताया. इसके बाद देर रात वह अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल पहुंचे. जहां टीम के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.
22 मई की सुबह शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे उन्हें केडी हॉस्पिटल ले जाया गया पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिनेता शाहरुख खान अभी भी केडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती हैं. हालांकि अस्पताल की ओर से फिलहाल मौलिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है.