बीजेपी को बड़ा झटका, कुणाल षाडंगी ने प्रदेश प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा
Ranchi : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. रविवार को कुणाल षाडंगी ने प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दिया है. साथ ही बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कुणाल षाड़ंगी ने नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.
उन्होंने बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में कहा है कि ”मैंने पूर्व में भी आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर तथा फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार आपको अवगत कराया है. कई महीनों से स्थानीय संगठन द्वारा मुझे अपमानित करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है.” .जानबूझकर उन्हें पार्टी कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है.”
कुणाल ने आगे लिखा है कि “पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में मेरे समर्थकों के साथ यही रवैया अपनाया जा रहा है. जब मैंने नियमित अंतराल पर इसकी जानकारी प्रदेश संगठन महासचिव और वर्तमान प्रदेश प्रभारी को दी, तब से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. मैं आहत एवं दुखी मन से प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार करें.”
इसे भी पढ़ें: PM Modi : जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी, झारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़