PM Modi : जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी, झारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़
Jamshedpur : पीएम मोदी की आज जमशेदपुर के घाटशिला में सभा हुई. जहां उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के लोगों ने भ्रष्टाचार कर नोटों का अंबार खड़ा कर दिया है. कांग्रेस के युवराज नक्सलियों और माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं. ये पार्टियां नक्सलवादियों और माओवादियों की तरह उद्योगपतियों से पैसा वसूलती हैं. साथ ही कहा कि कांग्रेस विकास की कखग को भी नहीं जानती. झारखंड राज्य इतना अमीर है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं.
कांग्रेस, झामुमो के लोगों ने अपने घरों में कालाधन जमा कर लिया
पीएम मोदी ने कहा कि नोटों की गड्डियां जब्त की गईं. अधिकारी जेल में हैं, मुख्यमंत्री जेल में हैं. आम लोगों को गरीब बनाकर कांग्रेस और झामुमो के लोगों ने अपने घरों में काफी काला धन जमा कर रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने 2जी घोटाला किया. कोयला घोटाला किया. कांग्रेस ने अनगिनत घोटालों में रिकॉर्ड बनाये.
पीएम मोदी ने कहा कि ये पैसा आपका है. आप इस धन के स्वामी हैं. यह आपके बच्चों का पैसा है. यह भोले-भाले आदिवासी भाई-बहनों का पैसा है. यह दलितों और पिछड़ों का पैसा है, जिसे उन्होंने लूटा है. प्रधानमंत्री ने कहा, क्या ये लोग अपनी काली कमाई का एक रुपया भी आपके बच्चों को देंगे? उन्होंने कहा कि उनकी सोच करोड़ों-अरबों कमाने, वकील को मनचाही फीस देने और कोर्ट से बरी हो जाने की है. फिर तो मजा ही मजा है. लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देंगे.
राजद के लोगों ने नौकरी के बदले गरीबों की जमीन रजिस्ट्री करा ली
उन्होंने राजद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नौकरी के बदले गरीबों से जमीन का बैनामा करा लिया. यही आदत, यही चरित्र झामुमो ने कांग्रेस और राजद से सीखा है. उन्होंने झारखंड में जमीन घोटाला किया. इन लोगों ने किसकी जमीन हड़प ली? गरीब आदिवासियों की जमीन हड़प ली गयी. सेना की जमीन भी हड़पने की कोशिश की. इससे पता चलता है कि उनकी चोरी करने की आदत कितनी भयानक होगी. मैं पूछता हूं कि उनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वह किसका पैसा है?
क्या शहजादे के बयान से सहमत हैं कांग्रेस और सहयोगी दलों के सीएम?
मैं युवाओं से पूछता हूं कि कौन सा उद्योगपति युवराज की भाषा सुनकर उन राज्यों में आएगा. अगर उद्योगपति आपका प्रदेश छोड़कर चले जाएं तो यह मत कहना कि निवेशक हमारा प्रदेश छोड़कर चले गए. ये सब सिर्फ एक राजकुमार की वजह से होगा. यह मुझे स्वीकार्य नहीं है कि कोई हमारे युवाओं से रोजगार छीन ले. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों को स्पष्ट करना चाहिए कि वे निवेशकों के खिलाफ शहजादे के बयान से सहमत हैं.
कांग्रेस के युवराज की भाषा नक्सल है, माओवादियों की भाषा है
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज की भाषा नक्सलियों और माओवादियों की भाषा है. उन्होंने कहा कि नक्सली और माओवादी भी उद्योगपतियों को बिना रंगदारी के काम नहीं करने देते हैं. इसलिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जबरन वसूली की जिम्मेदारी ली है. पीएम मोदी ने पूछा कि क्या नए-नए तरीकों से उगाही करने वाले कांग्रेस और जेएमएम को एक भी वोट मिलना चाहिए? कहा कि हर बूथ से इनका सफाया किया जाये.
इसे भी पढ़ें: GARHWA : बुजुर्ग को निर्वस्त्र कर बाइक से घसीटा, मरा समझकर जंगल में छोड़ा