PM मोदी आज घाटशिला में करेंगे जनसभा, विद्युत वरण महतो के लिए मांगेंगे वोट
Ranchi : PM मोदी आज रविवार (19 मई) को जमशेदपुर के घाटशिला में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में सुबह 11 बजे से होगी. जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पीएम मोदी वोट की अपील करेंगे. गौरतलब है कि पीएम का हेलीकॉप्टर गोल्फ क्लब मैदान मऊभंडार में उतरेगा. यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
एक लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
बीजेपी का दावा है कि रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मऊभंडार में पीएम मोदी की आमसभा की तैयारियों का जायजा लिया.
एसपीजी ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी
पीएम की जनसभा को लेकर शनिवार से ही मऊभंडार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. सभा स्थल से लेकर हेलिकॉप्टर के उतरने तक सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने ही संभाली.
सुरक्षा के लिए 350 पुलिस अधिकारी और 2500 जवान तैनात
शनिवार को जोनल आईजी अखिलेश झा के अलावा कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चोथे, उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुनायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत अन्य आइपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. पीएम की जनसभा की सुरक्षा के लिए मऊभंडार से घाटशिला तक 350 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 2500 जवानों को तैनात किया गया है.